लालटू मिठारी
बलियापुर । शिव मंदिर प्रांगण में सोमवार को आयोजित भोक्ता घुरा कार्यक्रम के साथ चड़क पूजा व मेला का समापन हो गया। शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित भोक्ता घुरा कार्यक्रम के दौरान मेला स्थल पर शिव भक्तों ने अपने शरीर के विभिन्न अंगों में नुकीली लोहे के किले ठोकवाने के बाद नाचते गाते रहे। साथ ही मेला स्थल पर स्थापित भोक्ता खूंटा के लट पर रस्सी के सहारे लटक कर घूमते रहे। यह दौर देर शाम तक चलता रहा। इस दौरान शिव भक्तों ने बलियापुर बाजार चौक से अपने जीभ में लोहे की लंबी तारे चुभाने के बाद नाचते गाते हुए मेला स्थल तक पहुंचे। मेले में यह कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र बना रहा। चड़क पूजा व मेला कार्यक्रम को संपन्न कराने में बलियापुर पूर्वी एवं पश्चिमी पंचायत के मुखिया गणेश महतो, मुखिया विजय गोराई, महेश्वर महतो, मथुर चंद्र गोराई, चंद्रमोहन महतो, बंटी अग्रवाल समेत सोलह आना समिति के सदस्यों एवं नवयुवकों का योगदान रहा।
