लालटू मिठारी

बलियापुर । बेड़ा नियामतपुर में सोमवार को पत्थर उत्खनन कर भारी वाहन गांव के सड़क में पार करने को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। ग्रामीण और पत्थर उत्खननकर्ता आमने-सामने हो गए । ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया और धरने पर बैठ गए । खबर पाते ही बलियापुर पुलिस पहुंची । पुलिस व जेएलकेएम जिला अध्यक्ष कुश महतो द्वारा ग्रामीणों को समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ। ग्रामीण सुल्तान खान, इकबाल खान, निसार खान, नीरज कुमार महतो, रूपेश महतो, हबीब खान, इमरान खान, समरूद्दीन खान, मन्नान खान, प्रकाश महतो का कहना है कि ग्रामीण सड़क पर हमेशा पत्थरों से लदे भारी वाहन से ग्रामीण सड़क खराब हो रहा है।

इसके पूर्व ग्रामीणों ने भारी वाहन आवाजाही पर रोक लगाने संबंधित आवेदन डीसी, बलियापुर थाना, उत्खनन विभाग को दिया था। इसके बावजूद भी भारी वाहन का आवागमन जारी है। ग्रामीणों ने दिन के करीब दस बजे पत्थर लदे वाहनों को रोक दिया। विरोध प्रदर्शन किया गया।‌ मामला बिगड़ता देख बलियापुर पुलिस पहुंची। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त ग्रामीण सड़क पर किसी भी कीमत पर भारी वाहनों को चलने नहीं दिया जाएगा। जेएलकेएम जिला जिला अध्यक्ष कुश महतो का कहना है कि ग्रामीणों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *