लालटू मिठारी
बलियापुर । रोहिणी नक्षत्र के मौके पर सोमवार को बलियापुर क्षेत्र के किसानों ने पारंपरिक विधि विधान के साथ अपने खेतों में धान के बीज डालकर खेती कार्य का शुभारंभ किया क्षेत्र के विभिन्न गांव के किसानों ने परंपरागत ढंग से पूजा की तथा धान के बीज खेतों में डालें रोहिणी नक्षत्र के मौके पर क्षेत्र के किसान जंगली जीव जंतुओं खासकर विषैले जीवो की पूजा की जाती है। ग्रामीण इलाके के लोगों ने आज इस अवसर पर अपने घरों के बाहर परंपरागत ढंग से गोबर के लेप लगाए। लोगों में मान्यता है कि रोहिणी नक्षत्र के मौके पर अपने घरों के बाहर दीवार पर गोबर के लेप लगाने से घरों में विषैली जीव जंतु का प्रवेश नहीं होगा।
