झरिया । बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कल्याण पुर के समीप जीटी रोड पर रविवार को ट्रेलर संख्या एचआर 47 सी 5677व मारुति वैन जेएच 10एजे 4165 मे जोरदार टक्कर में लोदना मधुबन तिलायबनी बस्ती निवासी महेश्वर महतो 70 वर्ष व चचेरे भाई राजेन्द्र 60 के मौत हो गया था, पुलिस के द्रारा परिजनों के फर्द बयान पर पंचनामा कर धनबाद पीएमसीएच में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, पोस्टमार्टम के बाद दोनों भाईयों के शव पुलिस ने परिजनों को सौंपा दिया, एक ही एमबुलेंस पर दोनों भाई के शव तिलायबनी पहुंचे ने पर कोहराम मच गया, दोनों परिवारों कि महिलाएं इधर उधर गिरने बजढने लगे, काफी संख्या में लोग जुट गया इस दौरान महेश्वर के पुत्रवधू ने बाबा अमादे छाडे कोथा चले गेला गो,अब पगड़ी बांध बेटा के विहा के दिहा , अपने ससुराल के लिप्त कर दहाड़ मारकर रोने लगी, उसके बाद हिंदू रिति रिवाज से महेश्वर को बास के अर्थी व राजेन्द्र को खटीया पर एक साथ दोनों चचेरे भाईयों कि अर्थी निकाला सभी के आँखे आँसु से भर आया, इस दौरान भाजपा के वरीय नेता योगेंद्र यादव, बिहारी लाल चौहान, पूर्व पार्षद संजय यादव मृतकों के दोनों परिजनों से भेंट कर संतानवा व ढाढस बधाया, उसके दमोदर नदी मोहलबनी मुक्ति धाम ले जाएगा, जहां वही महेश्वर महतो के बडा पुत्र काली महतो व राजेंद्र महतो के पुत्र दिनेश महतो ने मुखाअग्नि दी.
मालूम हो कि मृतक महेश्वर महतो अपने छोटे पुत्र की शादी का छेका देने अपने परिवार के साथ राजगंज के डोमनपुर जा रहे थे। तभी बरवाअड्डा के कल्याणपुर के समीप ट्रेलर की चपेट में आने से मारुति वैन के चालक मो शमशाद अंसारी सहित तीन के मौत हो गया.
