निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से गांधी मैदान जामताड़ा में जिला प्रशासन बनाम मीडिया एकादश के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुमुद सहाय ने मैच का औपचारिक शुभारंभ करते हुए सर्वप्रथम खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। इसके उपरांत उन्होंने टास किया। टास जीतकर पहले मीडिया एकादश ने बल्लेबाजी किया, इसके उपरांत जिला प्रशासन ने उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार की कप्तानी में बल्लेबाजी करते हुए बेहतर प्रदर्शन किया, जिसमें जिला प्रशासन 7 विकेट से मैच में विजयी हुआ। उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार मैन ऑफ द मैच बने।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुमुद सहाय ने विजेता एवं उप विजेता टीम को ट्रॉफी से सम्मानित करते हुए सभी के खेल को सराहा। उन्होंने कहा कि आपसभी ने बहुत अच्छा मैच खेला। उन्होंने कहा इस फैंसी क्रिकेट मैच के आयोजन के पीछे मुख्य मकसद यही है कि सभी जामताड़ावासी सजग एवं जागरूक होकर अपने अपने परिजनों के साथ मतदान केंद्र जाकर अपने मताधिकार का अधिक से अधिक प्रयोग करें।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जामताड़ा की ओर से सुगमता पूर्वक मतदान हेतु सभी मतदान केंद्रों में पर्याप्त सुविधाओं का ध्यान रखा गया है, सभी बूथों में रैंप, शौचालय, वॉलेंटियर सहित सभी जरूरी सुविधाओं को सुलभ कराया गया। उन्होंने कहा कि परिवार संग जाकर वोट करें एवं सेल्फी लें। बेस्ट सेल्फी को हमलोग पुरस्कृत भी करेंगे। सभी जिम्मेवार मतदाता बनें।
वहीं इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों एवं खिलाड़ियों को निष्पक्ष, भयमुक्त शांतिपूर्ण एवं शांतिपूर्ण मतदाता का शपथ का प्रतिज्ञा दिलवाया।
