निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के द्वारा आज टॉवर चौक स्थित एक लॉज में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की, जिसमें झारखण्ड केबिनेट मंत्री मिथलेश ठाकुर ने पत्रकारों से वार्तालाप किया। जहाँ उन्होंने दावा करते हुए बताया कि अबतक झारखण्ड में 12 सीटों के लिए मतदान हो चुका है और सभी सीटों में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जीत रहे हैं। इसके साथ ही संथाल परगना के तीन सीटों पर एक जून मतदान है और इन तीनों लोकसभा सीटों में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विजय हांसिल करेंगें। आगे उन्होंने पत्रकारों को बताया कि झारखण्ड में भाजपा के 12 सांसद हैं। इनलोगों ने कभी भी झारखण्ड की जनता के लिए विकास का कोई भी काम नही किया। जनता लगातार इन सांसदों पर टकटकी लगाए बौठे थे कि जनहित के कोई काम होगा। लेकिन सभी सांसदों ने सिर्फ जनता को ठगने का काम किया। किसी तरह का सरकारी लाभ, कोई भी केंद्र की योजनाएं झारखण्ड में नही आई। मजदूर, किसान, बेरोजगार, छात्र किसी भी वर्ग के लोगों के लिए केंद्र में बैठी तानाशाही सरकार ने नही किया।

दस साल में सिर्फ देश को राज्य को आपसी विभेद, हिन्दू मुस्लिम, आदिवासियों को बांटने का काम किया गया। उन्होंने कहा कि आरोप लगाना, झूठे वादे करना, जनता को गुमराह रखना यह भाजपा की पहचान है। भाजपा की ओर से जो तुष्टिकरण का आरोप लगाया जा रहा है इसमें कोई सार्थकता नहीं है। गरीबों को मुफ्त अनाज देना, 125 यूनिट बिजली मुफ्त देना, सावित्रिबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना चलाना, गरीबों को अबुआ आवास देना यदि तुष्टीकरण है तो झामुमो को इससे कोई परहेज नहीं है। दुमका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर उन्होंने कहा कि यह चुनावी सभा किसी भी प्रकार से चुनाव परिणाम का फैक्टर नहीं है। इवेंट मैनेजमेंट के तहत मोदी जी का कार्यक्रम चलता रहता है और किसी पंचायत स्तरीय चुनाव में भी वह पहुंच जाएं तो कोई बड़ी बात नहीं। उन्होंने कहा कि जहां तक देशभर की बात है तो 4 तारीख को चुनाव परिणाम आने के साथ ही आपको पता चल जाएगा कि हमारा गठबंधन दिल्ली में सरकार बनाने जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *