रांची । दिनांक 26.05.2024 की रात्रि करीब 10.30 बजे चुटिया थानान्तर्गत Xtreme Sport Bar and Grill में खाने पीने के दौरान बार के बाउंसर एवं कुछ व्यक्तियों के बीच मार पीट की घटना हुई थी। मारपीट की घटना की सूचना चुटिया थाना को मिलने पर थाना के पदाधिकारी बार में आये। पुलिस के आने से पहले एक व्यक्ति के अलावे अन्य सभी लोग वहॉ से चले गये थे। पुलिस के द्वारा उस एक व्यक्ति को चुटिया थाना ले जाया गया। रात्रि करीब 01.18 बजे बार के डी0जे0 बार के बाहर स्थित लिफ्ट के सामने खड़े थे, उस वक्त लिफ्ट से एक हथियार बंद व्यक्ति द्वितीय तल पर स्थित बार में आया एवं लिफ्ट के सामने खड़े डी0जे0 सैंडी, जो टैक्सी के इंतजार में खड़ा था, को आते ही गोली मार दिया। गोली मारने बाद उक्त अभियुक्त नीचे उतरा तथा पुनः बार के शीशे पर नीचे से गोलियॉ चलाया। जब पुलिस की गश्ती दल गोली की आवाज सुनकर पहुॅचा तो अभियुक्त घटना स्थल से भाग गया। ईलाज के क्रम में डी0जे0 सैंडी (पश्चिम बंगाल, 24 परगना निवासी) की मृत्यु हो गई।
वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा काण्ड के उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक, नगर रॉची की अध्यक्षता में एक एस0आई0टी0 का गठन किया गया है। अनुसंधान के क्रम में यह पाया गया कि अभिषेक सिंह उर्फ विक्की, शमीरउद्दीन, आयाम अनवर, प्रतीक, मृत्युंजय यादव उर्फ मिथुन, प्रकाश एवं प्रकाश के दोस्त एवं बार के बाउंसरों के बीच मार पीट हुई थी। घटना के करीब दो से ढाई घंटे बाद उन्हीं में से एक व्यक्ति जिसकी पहचान अभिषेक सिंह उर्फ विक्की के रूप में की गई है, ने पुनः बार में आकर डी0जे0 को गोली मार दी। तलाशी के दौरान इसके नाम से असम राज्य से निर्गत 02 हथियारों की अनुज्ञप्ति प्राप्त हुई है। उक्त शस्त्र अनुज्ञप्ति के संबंध में उपायुक्त, रॉची के शस्त्र शाखा से इसकी विवरणी की मिलान की गई, मिलान के क्रम में उक्त अनुज्ञप्ति से संबंधित कोई भी प्रविष्टि वहॉ प्राप्त नहीं हुई है। प्रथम दृष्टया दोनों अनुज्ञप्ति फर्जी प्रतीत होते हैं। काण्ड कारित करने के बाद जिस कार से अभिषेक सिंह उर्फ विक्की घटना स्थल से फरार हुआ था, उसे पुलिस के द्वारा खोजबीन कर विधिवत् जब्त किया गया है। बार एवं कार की एफ0एस0एल0 जाँच की जा रही है।
बाउंसर के साथ मारपीट में शामिल अभिषेक सिंह उर्फ विक्की के अन्य साथियों में से तीन 1. प्रतीक, पिता उपेन्द्र प्रसाद सिंह, वर्तमान पता- बिजुलिया रामगढ़ को रामगढ़ से, 2. मो0 समीरूद्दीन, पे0- स्व0 जमालुद्दीन, एदलहातु, मोराबादी को रॉची से तथा 3. मृत्युंजय कुुमार यादव, पे0- कृष्ण यादव, पता- गाड़ी होटवार को होटवार रॉची से रॉची पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा रही है।
अभिषेक सिंह उर्फ विक्की अभी तुरंत रॉची पुलिस की टीम के द्वारा गया पुलिस एवं हजारीबाग पुलिस की सहयोग से गया जिला में गिरफ्तार कर लिया गया है। भागने के क्रम में प्रयुक्त दो वाहन को भी जब्त किया गया है। उक्त घटना के संबंध में चुटिया थाना काण्ड संख्या 117/24, दिनांक 27.05.2024, धारा- 302/120B/34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।
उल्लेखनीय विंदु
- घटना घटित होने के बाद किस व्यक्ति ने गोली चलायी उसके बारे में तत्काल कोई सूत्र उपलब्ध नहीं था।किंतु पुलिस ने कांड का त्वरित उदभेदन किया एवं अभियुक्तों का पता कर छापेमारे में जुट गई।
- राँची पुलिस की एक टीम रामगढ़ गई एवं बाउंसरों से मार पीट में शामिल प्रतीक (यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का मैनेजर) का पता लगाकर पकड़ा।
- मुख्य अभियुक्त अभिषेक के दो सहयोगी मिथुन और समीरुद्दीन को राँची से पकड़ा गया ।
- उनलोगों से गहन पूछताछ में स्वयं वरीय पुलिस अधीक्षक शामिल रहे तथा मुख्य अभियुक्त का पता लगाया।
- राँची पुलिस की एक टीम मुख्य अभियुक्त अभिषेक सिंग के सेल टाउन स्थित भाड़े के मकान में। छापेमारी के लिये गई जहां ताला बंद पाया गया।
- गहन तकनीकी अनुसंधान करते हुए प्राप्त सूत्रों को हज़ारीबाग़ पुलिस एवं गया पुलिस से शेयर किया गया एवं राँची पुलिस की एक टीम अभियुक्त के भागने की दिशा में पीछा करने लगी ।
- चौतरफ़ा घेराबंदी कर गया ज़िले के अलीपुर थाना क्षेत्र में अभियुक्त अभिषेक सिंह उर्फ़ विक्की की गिरफ़्तारी की गई ।
- राँची पुलिस की पूरी टीम ने इस कांड के उद्भेदन , छापेमारी एवं पंद्रह घंटे के अंदर गिरफ़्तारी में पेशेवर कौशल , तकनीकी दक्षता एवं कड़ी मेहनत का सराहनीय प्रदर्शन किया है
•हथियार की बरामदगी का प्रयास चल रहा है ।
