निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । करमाटाँड़ थाना अन्तर्गत ग्राम सिकरपोसनी में साईबर अपराधियों के द्वारा साइबर अपराध करने की गुप्त सूचना एस पी अनिमेष नैथानी को मिली, जिसमें त्वरित कार्यवाही करते हुवे उक्त स्थान पर छापेमारी की गई। जहां से साईबर अपराध करते हुवे चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। आज साइबर अपराध थाना के डी एस पी अशोक कुमार राम ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुवे बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर
पुलिस उपाधीक्षक, साईबर अपराध, जामताड़ा, अशोक कुमार राम केचनेतृत्व में पुलिस निरीक्षक, मनोज कुमार महतो, नारायणपुर प्रभाग, जामताड़ा एवं अन्य पुलिसकर्मी को शामिल करते हुए करमाटाँड़ थाना ग्राम सिकरपोसनी में साईबर अपराधियों के विरूद्ध छापामारी की गई जिसमें साईबर अपराध कारित करते हुए चार साइबर (1) शंकर मंडल, उम्र 23 वर्ष, पे० कैलाश मंडल, ग्राम महेशपुर (2) सुरज मंडल, उम्र 31 वर्ष, पे० स्व० मानिक मंडल, ग्राम कालाझरिया (3) उमेश मंडल, उम्र 22 वर्ष, पे० गुलेजार मंडल (4) किशन मंडल, उम्र 24 वर्ष, पे० टोपलाल मंडल दोनों ग्राम सिकरपोसनी चारों थाना करमाटाँड़, जिला जामताड़ा को फर्जी मोबाईल, सिम के साथ पकड़ा गया।

इस संबंध में इनके विरूद्ध जामताडा साईबर अपराध थाना कांड संख्या 33/24 दिनांक 20.05.2024 धारा 413/414/419/420/467/468/471/120 (B) भा०द०वि० एवं 66 (B) (C) (D) आई०टी० एक्ट के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है। अपराध शैली बिजली बिल जमा नहीं करने तथा बिजली लाईन काटने का मैसेज भेजकर एवं कॉल करके तथा खुद को किसी बिजली विभाग का अधिकारी बताकर साईबर ठगी करना।
प्राथमिकी अभियुक्त शंपुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कर मंडल, उम्र 23 वर्ष, पे० कैलाश मंडल, ग्राम महेशपुर, थाना करमाटाँड़, जिला जामताड़ा के विरूद्ध साईबर अपराध थाना कांड संख्या 55/20, दिनांक 28.10.2020, धारा 414/419/420/467/468/471/120 (B) भा०द०वि० एवं 66 (B) (C) (D) आई०टी० एक्ट में आरोप पत्रित है। उल्लेखनीय है कि प्राथमिकी अभियुक्त शंकर मंडल को उक्त कांड में 01 वर्ष की सजा एवं 50,000 रू0 का जुर्माना हुआ था।
छापामारी दल में अशोक कुमार राम, पुलिस उपाधीक्षक, साईबर अपराध, जामताड़ा, पु०नि०, मनोज कुमार महतो, नारायणपुर प्रभाग, जामताड़ा, पु०अ०नि० अनिल अभिषेक, आ0/290 दीपक सोरेन, आ0/659 रंजीत दास, मनोज तुरी, प्रकाश तुरी तथा अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *