निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी से ई डी द्वारा किये जा रहे पूछ ताछ के विरोध मे समाहरणालय के समक्ष कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष मुक्ता मंडल के नेतृत्व में केंद्र सरकार के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। जहाँ जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कार्यकर्ताओं संग विरोध प्रदर्शन में शामिल हुवे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। जिसके बाद जिला अध्यक्ष और विधायक ने समर्थकों के साथ उपायुक्त जामताड़ा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है।
इस मौके कांग्रेस के जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा की भाजपा की केंद्र सरकार जन बूझकर नेशनल हेराल्ड के झूठे मामले मे इ डी को आगे कर कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी से घंटों पूछताछ कर उन्हें परेशान कर रही है इससे देश की जनता में आक्रोश है। देश की संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रहे हैं। ये सब भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर किया जा रहा है जिसका विरोध कांग्रेस पार्टी कर रही है।
वहीं केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना लाये हैं यह देश के युवाओं के साथ मजाक है। अब चुनाव आने वाला है और यह योजना जनता के साथ ठगपथ है। अब भाजपा के साथ होगा खून पे लतपथ। मौके पर दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
