रामावतार स्वर्णकार
इचाक । थाना क्षेत्र के एनएच 33 बोंगा पेट्रोल पंप के समीप एक्सयूवी ओर टोटो के टक्कर में एक की मौत जबकि पांच लोग घायल हो गए। घटना रविवार दोपहर 3:30 बजे की है। इस संबन्ध में प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि इचाक मोड़ की ओर से यात्रियों से भरी टोटो हजारीबाग की ओर जा रही थी। पीछे से आ रही तक रफ्तार एक्सयूवी (जेएच 02बीसी0660) ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे टोटो में सवार चालक समेत सभी सवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में ग्रामीणों की सहायता से सभी घायलों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेजा गया। और इसकी सुचना स्थानीय मुखिया उमेश प्रसाद मेहता ने इचाक पुलिस को दिया। मुखिया श्री मेहता ने सदर अस्पताल पहुंचकर घायलों को उचित ईलाज के लिए चिकित्सकों से आग्रह किया। जहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल प्रिया कुमारी (16) पिता कार्तिक साव उर्फ बाबू गोदखर निवासी और टोटो चालक पदमा निवासी को मृत घोषित कर दिया वहीं सोनी कुमारी (18), राहुल कुमार (14) दोनो के पिता कार्तिक साव, किशोरी साव (60) पुराना इचाक,। बदरूनिशा (40) मसरातु गंभीर रूप से घायल का ईलाज जारी था। बदरूनिशा को बेहतर ईलाज के लिए रिम्स रांची भेजा गया।
घटना की सुचना पाकर इचाक पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर एक्सयूवी कार में सवार चालक समेत अन्य को हिरासत में ले लिया जबकि दुघर्टना ग्रस्त टोटो और एक्सयूवी को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आई।
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार एक्सयूवी वाहन झामुमो केंद्रीय सदस्य सन्तोष कुमार मांडू का बताया जा रहा है। उसमे सवार झामुमो केंद्रीय सदस्य संतोष कुमार का पुत्र सावन कुमार, उसका दोस्त राघव सिंह, सुमित कुमार व एक अन्य युवती समेत चार लोग सवार थे। चालक नशे में धुत्त था, जबकि वाहन में शराब की बोतलें रखी हुई थीं।