निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । सदर थाना अन्तर्गत ग्राम पाण्डेडीह एवं करमाटॉड़ थाना अन्तर्गत ग्राम बारादहा, उपर भीठरा में साईबर अपराध करने की गुप्त सूचना एस पी अनिमेष नैथानी को मिली जिसके बाद एस पी ने साइबर अपराध थाना डी एस पी अशोक कुमार राम के नेतृत्व में पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, अब्दुल रहमान, साईबर अपराध थाना जामताडा एवं अन्य पुलिसकर्मी को शामिल करते हुवे
उक्त स्थानों में साइबर अपराधियों के विरूद्ध छापामारी कर चार बदमाशों को गिरफ्तार की गई। जिसमें दो सगे भाई (1) बिमल कुमार राय, उम्र 36 वर्ष, (2) कमल राय, उम्र 29 वर्ष दोनों पिता निताई चन्द्र राय, ग्राम आमडीहा, थाना चितरा, जिला देवघर वर्तमान ग्राम पाण्डेडीह, थाना जामताड़ा, जिला जामताड़ा समेत
(3) असरफ अंसारी, उम्र 35 वर्ष, पिता करीमुद्दीन अंसारी, ग्राम बारादहा (टोला जिलिमटॉड), थाना करमाटॉड जिला जामताड़ा, (4) इरशाद अंसारी, उम्र 19 वर्ष, पिता फुरकान अंसारी, ग्राम उपर-भीठरा, थाना करमाटौड़, जिला जामताडा वर्तमान ग्राम लक्खीटॉड, थाना करूँ, जिला देवधर को साइबर अपराध करते हुए रंगे हाथों दबोचा है। आज साइबर अपराध थाना में डी एस पी अशोक कुमार राम ने प्रेस वार्ता कर बताया कि एस पी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर उक्त स्थानों में छापेमारी किया गया। जहां से चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इन बदमाशों के पास से 17 मोबाईल -17, 22 सिम, 9 ए०टी०एम० कार्ड, 2 पासबुक, 2 चेकबुक, 5 पैन कार्ड, 2 आधार कार्ड, एक भोटर कार्ड और एक चारपहिया वाहन बरामद हुआ है। इस संबंध में इनके विरूद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड संख्या 27/24 दिनांक 27.04.2024 धारा 414/419/420/467/468/471/120 (B) भा०द०वि० एवं 66 (B) (C) (D) आई०टी० एक्ट के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है। इनलोगों का अपराध करने की शैली (1) SBI CREDIT/DEBIT CARD बंद होने की बात बताकर एवं लोगों को झांसा में लेकर उनके मोबाईल में स्क्रिन सेयरिंग एप जैसे ANYDESK, TEAM VIEWER डाउनलोड करवाकर CREDIT/DEBIT CARD के सभी तरह का गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साईबर ठगी ठगी करना।
(2) गूगल पे एवं फोन पे के कस्टमेयर केयर नंबर के रूप में अपना फर्जी मोबाइल नंबर डालकर उपभोक्ताओं का कॉल प्राप्त कर उनके आनी वाली समस्यों का निपटारा करने के नाम पर उनके मोबाईल पर Quick Support, Any desk जैसे मोबाईल सेयरिंग एप डाउनलोड करवाकर उनके सारी बैंक की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साईबर ठगी करना।
छापामारी दल में पुलिस उपाधीक्षक (साईबर अपराध) अशोक कुमार राम, पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, अब्दुल रहमान, साईबर अपराध थाना, जामताड़ा, आ०/595 अब्दुल गनी, आ०/03 अभय कुमार मिश्रा, आ0/127 विष्णु माझी.आ0/118 सुनील हॉसदा, आ०/290 दीपक सोरेन, आ०/659 रंजीत दास तथा अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *