लालटू मिठारी
बलियापुर । क्षेत्र के विभिन्न गांव में चड़क पूजा शनिवार को संपन्न हुआ हैं। सिंदूरपुर, चौंकटाड़, पलानी, कुसमाटांड़, रघुनाथपुर, छाताबाद, घड़बड़, बाघमारा, शिवपुर, धोखरा, सावलापुर आदि गांव में शिव भक्त उपवास कर शिव मंदिर का पूजा अर्चना किया। सिंदूरपुर सावलापुर मे भक्तों शरीर के विभिन्न अंगों में लोहे की कील चुभोकर भगवान शिव का आस्था का परिचय दिया ।लकड़ी के खुटे के सहारे 30 फीट ऊंचाई मे भ्रमण किया । शिव भक्त दया करो दया मनी हे, बूढ़ा बाबा बिना आर केवय ना रे की गुंज से शिव मंदिर परिसर भक्तिमय बना हुआ था। मंदिर परिसर में दिनभर मेला का दृश्य बना हुआ था। दर्शकों ने चड़क पूजा का आनंद लिया। सिंदूरपुर चड़क पूजा में सिंदरी विधायक पत्नी तारा देवी पहुंचकर चड़क पूजा कार्यक्रम में शामिल हुई। कुसमाटांड़ में प्रेम महतो, मथुरा प्रसाद महतो, सुनील महतो, तुलसी महतो, मुरलीधर महतो आदि मौजूद थे।