लालटू मिठारी
बलियापुर । भाजपा विधायक ढुल्लू महतो की पत्नी सावित्री देवी ने शनिवार को घड़बड़ स्थित बटेश्वर धाम शिव मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना किया। वही घड़बड़ पंचायत के ग्रामीणों से मिलकर जन समस्याओं से अवगत हुई ।घड़बड़ शिव मंदिर में चड़क पूजा कार्यक्रम मैं शामिल हुई ।बलियापुर क्षेत्र के विभिन्न भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलकर वस्तु स्थिति के चर्चा किया। मौके पर भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, आशीष मुखर्जी, बेगू ठाकुर, सपन बनर्जी, दिनेश सरखेल, दीपक गोप को आदि मौजूद थे।