लालटू मिठारी

बलियापुर । पहाड़पुर में गुरुवार की रात चोरों ने 16 पोल के विद्युत तार काटकर चोर ले गए । किसानों को हजारों  का नुकसान हुआ है।   किसानों के खेती कार्य के लिए बिजली विभाग की ओर से खेतों में तार खींची  गई थी। किसानों ने इसकी सूचना भिखराजपुर पंचायत के मुखिया दिलीप कुमार महतो को दिया। मुखिया ने इसकी सूचना विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिया। चोरों ने केबल तार को चोरी करने के बाद जोड़ियां किनारे जलाने के बाद उसके अंदर  अल्युमिनियम तारों को  लें गये। जिसकी कीमत हजारों  की बताई जा रही है। इस संबंध में विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर उमेश कुमार सिंह ने कहा कि विद्युत केबल तार चोरी के संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है । 

कृषि के लिए क्षेत्र के विभिन्न गांव में विभाग की ओर से बिजली के केबल तार खेतों में खींची गई है ।अधिकांश गांव में किसानो  के  सिंचाई के लिए खींची गई । पहाड़पुर के  किसान  खेतों में गर्मी की सब्जी लगाए हैं ।केबल तार चोरी होने से किसानों का सिंचाई कार्य बंद हो गई है । 5 महीना पूर्व सालपतरा गांव के किसानों ने मे केबल तार समेत टाटा मैजिक एवं आधा  चोरों को पड़कर बलियापुर पुलिस के हवाले किया था । तब से लेकर अभी सालपतरा गांव में तार नहीं लगा है। किसान गोरांग मंडल का कहना है कि बिजली के अभाव में खेती नहीं हो पा रही है। भिखराजपुर  पंचायत के मुखिया दिलीप महतो का कहना है कि किसानो की सब्जी की खेती को देखते हुए विद्युत विभाग से  केबल तार खेतों में खींचने की मांग किया है। थाना प्रभारी आशीष भारती का कहना है कि केबल तार चोरी की शिकायत थाना में नहीं की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *