निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । मिहिजाम थाना क्षेत्र के नगर परिषद वार्ड नंबर 13 में बीते कल रामु खटाल के प्रेम पांडे नामक युवक को तड़के सुबह अज्ञात बदमाशों ने चाकुओं से मारकर घायल कर दिया था। जिसके बाद आसपास के लोगों के साथ परिजनों ने पश्चिम बंगाल के जी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और लास को पोस्टमार्टम के लिए पश्चिम बंगाल के आसनसोल एस डी अस्पताल भेज दिया। आज मृतक प्रेम पांडे का शव मिहिजाम लाया गया। जहां परिजन और शहर वासीयों ने थाना क्षेत्र के हिल रोड मोड़ पर लास को रखकर एन एच4 419 सड़क जाम कर दिया और हत्यारों को फांसी की माँग कर रहे हैं। मौके पर जामताड़ा एस डी पी ओ विकास आनंद लागुरी, बी ङी ओ प्रवीण चौधरी, इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे। जहां पुलिस के अधिकारी और प्रशासन के आश्वासन के बाद सड़क जाम को हटाया गया। पुलिस ने आश्वासन दिया कि परिवार के साथ पुलिस खड़ी है किसी भी कीमत पर बदमाशों को बख्शा नहीं जायेगा।

सड़क जाम के दौरान मृतक के परिजनों ने विभिन्न माँग के साथ पुलिस को ज्ञापन सौंपा है। वहीं इस मामले को लेकर एस डी पी ओ ने बताया कि मिहिजाम थाना काण्ड संख्या 24/2024 दिनांक 05 अप्रैल 24 धारा 341/302/34 भादवि के अंतर्गत दर्ज हुआ है। प्रेम कुमार हत्या मामले में तीन नामजद जटाशंकर सिंह, विनोद यादव उर्फ बिक्की और छोटू उर्फ बैलून को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य हत्या आरोपी हिस्ट्रीशीटर ग़ुलाब दास फरार, गुलाब को पकड़ने के लिए हमलोग ताबर तोड़ छापेमारी कर रहे हैं बहुत जल्द मामले में सम्मिलित जो भी अन्य शामिल है सभी पुलिस की गिरफ्त में होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *