लालटू मिठारी
बलियापुर । करमाटांड़ में आयोजित भागवत कथा के तीसरे दिन शनिवार को वृंदावन की कथा वाचिका साध्वी कृष्णानंद महाराज जी ने शिव और पार्वती के विवाह का प्रवचन करते हुए कहा कि पति पत्नी के बीच में अपार प्रेम ओर स्नेह होता है। यह जोड़ी ऊपर वाले के द्वारा ही बनाया जाता है। कहा कि शिव विवाह कथा को भारत की आध्यात्मिक कथाओं बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। पार्वती की कठोर तपस्या से महादेव प्रसन्न हुआ। शिवजी ने पार्वती को दर्शन देकर कहा कि किसी राजकुमार के साथ विवाह कर ले पार्वती ने इससे इंकार कर दिया।
बोली की वह तो मन ही मन महादेव को अपना पति मान बैठी है। इस तरह शिवजी भी विवाह के लिए मान गए। मौके पर बाघमारा विधायक सह भाजपा लोकसभा प्रत्याशी ढुल्लू महतो भी भागवत कथा सुनने पहुंचे। उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए आयोजकों की सराहना की। मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धर्मजीत सिंह, झामुमो नेता धरनीधर मंडल, भाजपा नेता शेखर सिंह, अल्पना मुखर्जी, बादल रवानी, सपन बनर्जी, दिलीप रवानी, गुरूपद कुंभकार, रंजीत कुंभकार, कन्हैया कुंभकार, नेपाल कुंभकार, टिंकू कुंभकार, सुरेश कुंभकार, गोष्ठू कुंभकार, राकेश कुंभकार, निर्मल कुंभकार, सुजीत बाउरी आदि मौजूद थे।