दामोदर बचाओ अभियान के प्रणेता, पर्यावरण योद्धा, सह जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरजू राय शनिवार को झरिया में अपने समर्थको से मिलकर झरिया की पर्यावरण की स्थिति एवं सामाजिक हालातो पर चर्चा किया । विधायक सरजू राय का झरिया के लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया, लोगों ने एक स्वर में कहा की धनबाद में सरजू राय जैसे नेता की जरूरत है । पर्यावरण विद् सरजू राय ने कहा की कोयलांचल में पर्यावरण की स्थिति बिगड़ी है और इसके पीछे भ्रष्टाचार जिम्मेवार है । मैं 2004 से दामोदर बचाव पर काम कर रहा हूं । आज दामोदर नदी की स्थिति सुधर गई है साफ हो गया है किंतु बीसीसीएल अकर्मण्यता के कारण इसे पुनः प्रदूषित किया जा रहा है । धनबाद में प्रदूषण भूमिगत आग, भूधसान , विस्थापन एवं अन्य ज्वलंत समस्याओं को लेकर लोग त्रस्त हैं और उनके पुकारने पर मुझे यहां आने पर विवस होना पड़ा । मैंने यहां के पर्यावरण संरक्षण पर कार्य किया हूं और इसे बचाने के लिए आगे भी कार्य करता रहूंगा।
विधायक सरजू राय ने कहा कि जमशेदपुर में 2019 की जो राजनीतिक हालात थे वही आज धनबाद का राजनीतिक स्थिति उत्पन्न हो गई है अतः मुझे धनबाद के लोगों के आग्रह पर यहां आना पड़ा। यदि धनबाद के लोग तन मन धन से मुझे सहयोग करने की मंशा रखते हैं तो मैं चुनाव लड़ने के विषय में सोच सकता हूं । सरजू राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को यहां के लोकसभा उम्मीदवार के चयन पर पुनः विचार करना चाहिए नहीं तो आने वाला समय में धनबाद के लोग उन्हें माफ नहीं करेंगे । उन्होंने कहा की भाजपा के अलावा अन्य पार्टियों से भी मैंने बात की है की धनबाद की स्थिति को देखते हुए स्वच्छ छवि के उम्मीदवार को मैदान में उतारे तभी स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सकता है । एवं धनबाद का समुचित विकास हो सकता है। एक सवाल के जवाब में सरजू राय ने कहा कि मैं अपने समर्थकों के पीछे खड़ा रहता हूं । यदि उन पर किसी प्रकार का संकट उत्पन्न होता है तो मैं उनके लिए कहीं भी तैयार रहता हूं । उन्होंने कहा की भाजपा भूख भाई और भ्रष्टाचार की बात करती थी लेकिन आज इस मजबूरी में भ्रष्टाचार्यों को लोकसभा का टिकट देने को विवस है । इस पर आत्म मंथन करने की जरूरत है।
मौके पर पूर्व ज्यादा अध्यक्ष विजय झा, जिला अध्यक्ष उदय कुमार सिंह, शिवचरण शर्मा, उमा चरण रजवार, श्रीकांत अंबष्ठ, अखलाक अहमद, डॉ मनोज सिंह, अनिल जैन, हरि नारायण सिंह, डॉ एस हैदर, सत्यनारायण भोजगढ़िया,टिंकू चोखनी, गिरिजा प्रसाद रवि केशरी, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *