लालटू मिठारी
बलियापुर । लोकसभा चुनाव 2024 के निमित्त स्विप कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को बलियापुर के बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बलियापुर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली बलियापुर प्रखंड कार्यालय परिसर से निकलकर बलियापुर थाना द्वार होते हुए बलियापुर बाजार पहुंची। बाजार के विभिन्न सड़कों का भ्रमण करते हुए फिर प्रखंड कार्यालय वापस लौटी। इस दौरान रैली में शामिल कार्यालय कर्मियों ने अपने नारों के माध्यम अपने मत का महत्व , जागरूक मतदाता का पहचान , निर्भीक एवं प्रलोभन रहित मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे थे। रैली में सीआई नेहा सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय कुमार पासवान, बीपीआरओ मोहम्मद आलम, रवि चौरसिया समेत कार्यालय के पर्यवेक्षक सेक्टर पदाधिकारी क्षेत्र के बीएलओ जीएसएलपीएस की दीदीया कार्यालय सहायक आदि थे।
वही दूसरी ओर बुधवार को बलियापुर के बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने नव प्रतिनियुक्ति सेक्टर पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आयोजित किया। श्री सिन्हा ने इस दौरान सभी सेक्टर पदाधिकारी को अपने-अपने मतदान केंद्रों का भ्रमण कर भौतिक निरीक्षण करने तथा मतदान दल के लिए प्रस्तावित रूट चार्ट का सत्यापन करने का निर्देश दिया। वही टैग पुलिस पदाधिकारी के साथ मतदान केंद्रों का वल्नरेबिलिटी मैपिंग करने का निर्देश भी दिया। बैठक में कार्यालय की पर्यवेक्षक कार्यालय सहायक कंप्यूटर सहायक आदि थे। बलियापुर के विभिन्न स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में भी मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।