लालटू मिठारी
बलियापुर । उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय भिखराजपुर में चोरो ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। सोमवार सुबह 8:30 बजे विद्यालय के शिक्षक स्कूल पहुंचने पर देखा कि विद्यालय के रसोई घर सह स्टोर रूम का ताला टूटा पड़ा है। इसकी सूचना विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष मोहम्मद अफरोज व प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार, पंचायत प्रतिनिधियों अभिभावकों को दी गई। सूचना पाकर सभी लोग विद्यालय पहुंचे। कमरे की तलाशी लेने पर पता चला कि स्टोर रूम में रखा 16 बोरी चावल व तीन रसोई गैस सिलेंडर गायब है । प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार एवं विद्यालय के अध्यक्ष मोहम्मद अफरोज ने इस संबंध में बलियापुर थाना प्रभारी को लिखित सूचना देते हुए अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना की खबर पाकर भिखराजपुर पंचायत के सदर मुस्ताक आलम भी स्कूल पहुंच कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया।