चंदनकियारी । चंदनकियारी ब्लॉक रोड स्थित विद्युत सब स्टेशन के समीप राहगीरों पर मधुमक्खियां के झुंड ने हमला कर दिया । इस दौरान लगभग 40 राहगीरों को मधुमक्खियों ने काट लिया । इसके बाद पूरे क्षेत्र में अफ़रा- तफरी मच गई । लोग चीखते चिल्लाते हुए भागने लगे ।वही घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से व घायल स्वयं भी चंदन कियारी सीएचसी पहुंचे जहां डॉक्टरों द्वारा उनकी प्राथमिक उपचार कर दी गई । वहीं इस दौरान काफी संख्या में लोगों ने तालाब में कूद कर मधुमक्खियों से अपनी जान बचाई ।
पीड़ित लाल महतो,,,,,
मधुमक्खियों के हमले में घायल हुए लालू महतो ने बताया कि आज सुबह वह अपनी साइकिल से बिजली सब स्टेशन के समीप से गुजर रहे थे, तभी मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया । इस दौरान वह साइकिल से कूद गए और साइकिल को वहीं छोड़कर अपनी जान बचाकर भागे । फिर किसी तरह सीएचसी अस्पताल पहुंचे । जहां डॉक्टरों ने उन्हें दवा व इंजेक्शन लगाकर उनका उपचार किया ।
आज मधुमक्खियों के द्वारा काटे गए 40 मरीजों का हुआ उपचार,,
मामले को लेकर सीएचसी के चिकित्सक ने बताया कि आज सुबह से लगभग 40 लोग सीएचसी अस्पताल पहुंचे जिन्हें मधुमक्खियोन ने काटा था । जिनके आते ही सीएचसी में उनका इलाज शुरू कर दिया गया । साथ ही उन्हें जरूरी दवा व इंजेक्शन दे दिया गया है । सभी मरीज खतरे से बाहर हैं । लेकिन, इतने मरीजों के उपचार के बाद अब सीएचसी में दवा की कमी हो रही है जिसे लेकर हम लोग विभाग के आला अधिकारियों को जानकारी दे रहे हैं ।