झरिया । रविवार को झरिया के बाल्मीकि नगर कोईरीबांध में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में वरिष्ठ समाजसेवी राजकुमार अग्रवाल जी होली मिलन समारोह में शामिल हुए । जहां समाज के सदस्यों द्वारा उन्हें फूल- माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया गया । वहीं एक दूसरे को अबीर – गुलाल लगाकर होली मिलन कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । मौके पर राजकुमार अग्रवाल जी ने कहा कि होली आपसी भाईचारे का पर्व है, मन में यदि किसी के प्रति कोई मैल है तो उसे होली के दिन समाप्त कर देना है और गले मिलकर के जीवन में नई शुरआत करना है ।
यहां से नए सृजन की शुरुआत होती है, प्रकृति भी अपना रंग बदलती है पेड़ पौधों में नए पत्ते आते हैं व खेतों में नई फैसले आती है । इंसान को भी इससे सिख लेते हुए इसी तरह पिछले सारे बातों को भूलकर नई शुरुआत करनी चाहिए । इसी के साथ उन्होंने झरिया समेत पूरे धनबाद जिले वासियों को होली पर्व की हार्दिक बधाइयां व शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजकुमार अग्रवाल वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष बजरंग वाल्मीकि, सचिव बसंत वाल्मीकि, उपाध्यक्ष अविनाश वाल्मीकि, राहुल वाल्मीकि, सतीश वाल्मीकि, रितेश वाल्मीकि, रवि वाल्मीकि, छीतरलाल बेगी, शिव वाल्मीकि, गुड्डू वाल्मीकि समेत समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद थे ।