लालटू मिठारी

बलियापुर । बलियापुर हवाई पट्टी मैदान में रविवार को ग्रामीण एकता मंच की ओर से होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की मुबारक बात दी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झूमरा किंग करण महतो, उपस्थित हुए उन्होंने सभी को रंग लगाते हुए सभी को होली की मुबारकबाद दी मौके पर अजय महतो, संदीप महतो, प्रकाश महतो, गुलाब महतो, सचिदानंद महतो, प्रकाश मंडल, शेखर महतो, करमचंद महतो, रणविजय महतो, जितेन्द्र महतो, मिस्टी महतो, कार्तिक महतो, बासू महतो, संतोष महतो, धरमवीर दास, शिशिर महतो, श्रवण महतो, नितेश महतो, राजा मुंडा, हरिचरण महतो आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *