लालटू मिठारी
बलियापुर । बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा व थाना प्रभारी आशीष भारती ने रविवार को बलियापुर क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में इंटरस्टेट चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया। सरिसाकुंडी चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार दो युवकों के पास से एक लाख रुपए नकद पाया गया। दोनों युवक सरिसाकुंडी नदी घाट होते हुए बंगाल जा रहा था। पूछताछ के क्रम में दोनों युवकों द्वारा बताया गया कि यह राशि रायल कोल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत मजदूर के मजदूरी भुगतान के लिए ले जाया जा रहा है। इस दौरान युवकों द्वारा कंपनी का एक लेटर पैड पर लिखा हुआ कागजात दिखाया गया। उक्त लेटर पैड पर अंकित मोबाइल नंबर पर बीडीओ द्वारा काल कर इसका सत्यापन किया गया। बाइक पर सवार दोनों युवकों से उसका आधार नंबर भी सत्यापन किया गया। दोनों युवकों को युक्त नकद राशि के साथ मुक्त कर दिया गया। इसके अलावा डोमगड़ चेकपोस्ट का भी औचक निरीक्षण किया गया। आने-जानेवाले वाहनों का सधन जांच मजिस्ट्रेट ओर पुलिस अधिकारी के द्वारा किया गया।