राजेश दुबे
विष्णुगढ़ । विष्णुगढ़ के भुताही मुरगांव स्थित श्रीराधा श्याम सुंदर मंदिर में 23 मार्च को गौर पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर नगर संकीर्तन, गौर निताई भगवान का महाअभिषेक, पुष्प होली समेत विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। जिसमे छोटी छोटी बच्चियों ने अपना नृत्य से सभी ग्रामवासियों को मोहित किया। मौके पर इस्कॉन के वरिष्ठ ब्रह्मचारी हिज ग्रेस डॉ, केशवानंद दास प्रभु तथा उनके साथ इस्कॉन ग्रुप से नगर संस्कीर्तन के साथ श्रीमद भागवत कथा के साथ गौर निताई भगवान का महाअभिषेक इस उपरांत ब्रज क्षेत्र की तर्ज पर पुष्पों से होली खेली गई ।
सैकड़ों भक्तो को महाप्रसाद वितरण किया गया। मौके पर महाभारत दास प्रभु, राधा पति दास, प्रभु श्री गोविंद दास, भवग्रही कृष्ण दास, भीष्म देवदास प्रभु, सीताराम प्रभु, अमर प्रभु, विक्रम प्रभु, दिलीप प्रभु, जीवन प्रभु, अमर प्रभु, विक्की प्रभु, रितेश प्रभु, पवन प्रभु, अमन प्रभु, जोगिंदर प्रभु, अजीत प्रभु, जितेंद्र प्रभु,सूरज प्रभु, प्रदोष प्रभु, आशीष प्रभु, राजू प्रभु,अभिषेक प्रभु, रंजित प्रभु, सोनू प्रभू, आशीष प्रभू विवेक प्रभु और सभी माता जी और प्रभुजी मौके पर उपलब्ध थे।