रामावतार स्वर्णकार
इचाक । थाना क्षेत्र के मोदी मोहल्ला निवासी व्यवसायी संजय अग्रवाल और निर्मला अग्रवाल के इकलौते पुत्र नमन अग्रवाल (सात वर्ष) की मौत कुएं में गिरने से हो गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। और होली की खुशी गम में तब्दील हो गया। घटना रविवार संध्या पांच बजे की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नमन अपने दोस्तों के साथ अपने घर के पास वाले मैदान में खेल रहा था। खेलने के क्रम में वह पास के ही एक कुंवें में गिर गया। घटना के वक्त नमन की मां निर्मला अग्रवाल वहीं थी। उन्होने शोर मचाना शुरू कर दिया। आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और घायल अवस्था में बालक नमन को कुएं से निकाल कर ईलाज के लिए सीएचसी लाया गया। जहां कोई चिकित्सक ड्यूटी पर तैनात नहीं थे । सीएचसी में बच्चे का इलाज तत्काल नही होने से परिजनों ने कुछ क्षण के लिए बवाल कटना शुरू कर दिया। उसके बाद घायल नमन को लेकर आरोग्यम असपताल पहुंचें जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर नमन के मौत की खबर से पुरे इचाक बाजार में कोहराम मच गया। उसकी मां, बहन, दादी का रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि संजय मोदी और निर्मला मोदी की कोई संतान नहीं था। उन्होने नमन को गोद लेकर बड़े प्यार से पाला पोसा था। नमन पास के ही चिल्ड्रेन पैराडाइज स्कूल में नर्सरी का छात्र था। घटना के बाद पूरे मोदी मोहल्ला में चल रही होली का त्योहार फीका हो गया। सीएचसी से चिकित्सकों के गायब रहने पर विधायक प्रतिनिधि सच्चिदानंद अग्रवाल ने कहा कि होली जैसे त्योहार के अवसर पर सीएचसी से डाक्टरों के गायब रहना गंभीर मामला है। मामले को बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव सदन में उठाएंगे और प्रभारी के खिलाफ कड़ी करवाई की मांग करेंगे। इधर सीएचसी की लापरवाही पर जिप अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता ने भी रोष व्यक्त करते हुए। सिविल सर्जन से शिकायत करने की बात कही।