निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । शुक्रवार को जामताड़ा नगर पंचायत अंतर्गत धांधड़ा मंडल पाड़ा में आयोजित चार दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन के समापन समारोह में भाजपा वरिष्ठ नेता सह पूर्व जामताड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल सम्मिलित हुए। बिरेंद्र मंडल को फूल माला पहनाकर मोहल्लेवासियों के द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस चार दिवसीय 24 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन का पूरे विधि विधान पूर्वक शुक्रवार को समापन हो गया। इस अवसर पर संकृतन में भाग लेने के लिए सैकड़ो लोगों का जुटान देखने को मिला। पश्चिम बंगाल के मशहूर कीर्तन गायिका के द्वारा बंगला कीर्तन की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान बिरेंद्र मंडल ने कहा की जामताड़ा नगर पंचायत अंतर्गत धांधड़ा स्थित मंडल पाड़ा में सभी 16 आना मोहल्ले वासियों के सहयोग से होली के अवसर पर चार दिवसीय 24 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन का भव्य आयोजन किया गया। इस संकीर्तन में बंगाल के मशहूर संकीर्तनीयो के द्वारा कीर्तन की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर सभी ने एक दूसरे को रंगों का त्योहार होली के ढेर सारी शुभकामनाएं दिए।जामताड़ा जिले में होली के सुअवसर पर अधिकतर जगहों पर 24 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन का भव्य आयोजन किया जाता हैं। हम सभी सनातनियों को किसी भी धार्मिक अनुष्ठान और आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए और अपने इच्छा शक्ति के अनुरूप सहयोग भी करना चाहिए। मौके पर मुख्य रूप से नारायण मंडल, आनंद मंडल,राजीव मंडल,रंजित मंडल, सीबू मंडल,अनूप मंडल,नंदू मंडल,चंदन मंडल,संजू मंडल,आलोक मंडल, निताय मंडल सहित तमाम मोहल्लेवासी उपस्थित रहे।