लालटू मिठारी
बलियापुर । परसबनिया जगनकोचा और आमटाल में बलियापुर, सिंदरी, गौशाला पुलिस ने संयुक्त छापामारी कर अवैध शराब भट्टी व शराब भट्टी में रखें सैकड़ो लीटर महुआ शराब एवं 700 क्विंटल जावा महुआ को नष्ट कर दिया। पुलिस को देखते ही अवैध शराब संचालक झाड़ी होकर फरार हो गए। थाना प्रभारी आशीष भारती ने कहा कि होली में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले लोगों पर पैनी नजर रहेगी। होली को देखते अवैध महुआ शराब की चुलाई कर बलियापुर क्षेत्र के विभिन्न गांव के अगल-बगल व बीसीसीएल के अगल-बगल गांव में शराब को खपाए जाना था। पुलिस को सूचना मिलते ही छापामारी कर शराब व जावा महुआ को नष्ट किया। थाना प्रभारी का कहना है कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।