लालटू मिठारी
बलियापुर । बीबीएम कॉलेज बलियापुर में शनिवार को होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की मुबारकबादत दी। मौके पर कॉलेज के सचिव अधिवक्ता राहुल कुमार महतो, प्राचार्य डॉ पीसी मंडल, प्रोफेसर सरफुद्दीन, प्रोफेसर जेके महतो, डॉ आरपी कुंभकार, डॉ विजय यादव, प्रोफेसर संतोष कुमार महतो, प्रोफेसर मन्नान अंसारी, प्रोफेसर सिखा रानी महतो, डब्ल्यू महतो, प्रोफेसर सुनीता महतो, प्रोफेसर नीतु कुमारी, प्रोफेसर उषा कुमारी, डॉ निमाई महतो, प्रोफेसर पांचू महतो आदि मौजूद थे। इसके अलावे बीआरसी भवन में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। मौके पर बीईईओ रीना कुमारी, बीपीओ राकेश कुमार प्रसाद, आदित्य प्रसाद मिर्धा, स्वपन कुमार महतो, परितोष घोषाल, बादल कुमार दास, दिलीप कुमार महतो, संदीप महतो, सुरेश हरिजन आदि मौजूद थे। पहाड़पुर सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केन्द्र में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। मौके पर पंसस दिवाकर महतो आदि मौजूद थे।