झरिया । झारखण्ड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की 22वीं प्रांतीय सभा सह लघु अधिवेशन दिनांक 30-31 मार्च, 2024 को राजधानी रांची में आयोजित होने जा रही है। कार्यक्रम के दौरान युवा रत्न सम्मान भी देने का निर्णय लिया गया है जिसमे प्रान्त के सभी शाखाओं से विभिन्न विशेषज्ञता के आधार पर समाज के विशेषग्यों का नाम भेजने को कहा गया था। प्रान्त के शाखाओं ने अपने-अपने क्षेत्र से अलग-अलग वर्गों के लिए उम्मीदवारों के नाम प्रेषित किए। उम्मीदवारों का चयन करने एक समिति बनाई गई जिसके चेयरमैन झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष श्री गोविंद मेवाड़ जी है। इनके नेतृत्व में जिन महानुभावों का चयन हुआ उसमे झरिया शाखा के उपाध्यक्ष श्री मनीष शर्मा और पूर्व अध्यक्ष श्री विनोद अग्रवाल का नाम शामिल है।
मनीष शर्मा को शिक्षा के छेत्र में पिछले 23 वर्षो से सक्रिय योगदान देने और बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए चयन किया गया वहीं विनोद अग्रवाल को रक्त दान के छेत्र में अतुल्य कार्य करने के लिए चयन किया गया इन्होंने अब तक 100 से अधिक यूनिट रक्त अब तक दान कर चुके है। दिनांक 30 मार्च की संध्या रांची के अग्रसेन भवन में इन्हें युवा रत्न पुरुस्कार से सम्मानित किया जाएगा। जानकारी मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा के अध्यक्ष श्री विशाल पलसानिया द्वारा दी गई