लालटू मिठारी
बलियापुर । बेलगड़िया टाउनशिप फैज वन में गुरुवार की रात प्रयाग भुईयां के 24 वर्षीय पुत्र करण भुईयां ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। घटना की खबर पाकर मासस नेत्री सीमा देवी मृतक के घर पहुंची। बलियापुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। मृतक मजदूरी का काम करता था। बेलगड़िया टाउनशिप क्वार्टर नंबर 1422 में रहता था। मृतक बाहर में मजदूरी करता था। होली पर घर आया हुआ था। रात में खाना खाकर अपने कमरे में सोने के लिए चला गया। सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजन खिड़की के अंदर झांककर देखा गले में फंदा लगाकर फांसी के सहारे झूल रहा है। मृतक अविवाहित था। दो भाई व एक बहन में यह छोटा था।