राजेश दुबे
विष्णुगढ़ – विष्णुगढ़ पंचायत के ग्राम टंडा में स्थित सिंहवाहिनी मंदिर में 21 मार्च ,2024 को यानी गुरुवार को विष्णुगढ़ बोलियागंज नाई समाज द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में नाई समाज के अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर ने एक बैठक के माध्यम से इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि होली रंगों का त्योहार है जो आपसी भाईचारे एकता एवं प्रेम का प्रतीक है । समाज के लोगों को एकजुट होकर इस रंगों से भरे हुए त्योहार को एकजुट होकर मनाना है। सभी लोग हम एक सूत्र में बंधे हुए हैं इसी को लेकर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। विष्णुगढ़ नाई समाज के अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर ने कहा कि इस होली मिलन समारोह में सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी । उन्होंने आगे कहा कि होली मिलन समारोह आयोजित करने का एक मात्र उद्देश्य है नाई समाज की ज्वलंत समस्याओं का हल एवं नाई समाज को मजबूत करने का मुख्य उद्देश्य है।