लालटू मिठारी
बलियापुर । लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने के लिए केन्द्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती मतदान केन्द्रों में प्रस्तावित है। शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा व थाना प्रभारी आशीष भारती संयुक्त रूप से चुनाव के दौरान केन्द्रीय सुरक्षा बलों के ठहरने के लिए प्रस्तावित स्थान बीबीएम इंटर कॉलेज बलियापुर का भौतिक सत्यापन किया। कालेज के निरीक्षण के दौरान श्री सिन्हा ने कमरों की स्थिति, शौचालय, बिजली, पानी, चार्जिंग पॉइंट आदि का जायजा लिया। मौके पर प्रखंड के निर्वाचन प्रभारी रवि चौरसिया मौजूद थे।