सिंदरी । गौशाला ओपी में सिंदरी एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक सह होली मिलन समारोह गुरुवार को संपन्न हुआ। इसमें अवैध शराब की बिक्री, शराबियों पर नकेल कसने की बात जनता के प्रतिनिधियों ने की। सिंदरी एसडीपीओ ने बताया कि सोशल मीडिया पर अफवाहों से बचने की जरुरत है। इसकी जानकारी पुलिस को दें। उन्होंने अपने बच्चों को वाहन ना देने की सलाह अभिभावकों को दी। उन्होंने जनता से रंगो का त्योहार होली सौहार्द, शांति और प्रेम का प्रतीक बनाकर मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि होली पर एक दूसरे से गले मिलकर दोस्ती का प्रतीक बनें। मौके पर गौशाला ओपी प्रभारी अनिल मंडल, मो खुर्शीद, पूरन सिंह, अशोक महतो, दशरथ ठाकुर, मंगल होरो, अख्तर अली, ललन ठाकुर, सोनू सिंह, सावित्री पाण्डेय, चुमकी देवी, संगीता देवी, सुनिता देवी, कमला देवी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।