झरिया । गुरुवार को झरिया नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रत्नेश यादव द्वारा आयोजित धर्मशाला रोड स्थित झरिया नगर कांग्रेस कार्यालय में सभी कांग्रेस जनों ने कोयलांचल मजदूरों के मसीहा पूर्व डिप्टी स्व०नीरज सिंह जी की सातवीं पुण्यतिथि उनके तस्वीर पर माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित कर नम आंखों से उन्हें याद किया गया। कांग्रेस जनों ने दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की और आज के दिन को कोयलांचल में नीरज सिंह सहित उनके सहयोगियों की हत्या को कालादिन के रूप में याद किए जाने वाला दिन करार दिया। जब हम अपने जीवन में इस तरह के एक विशेष व्यक्ति जन नेता को खो देते हैं, समय रुकता प्रतीत होता है हालांकि, यह महत्वपूर्ण है कि हमसमाज के सबसे अंतिम पायदान पर खड़े शोषित और पीड़ित वर्ग के चेहरे पर एक मुस्कान ला सके तो यह नीरज भैया को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। जानते हैं कि आप हर विचार और प्रार्थना में बहुत करीब हैं। मौक़े पे मुख़्तार खान, प्रमोद सिंह चंद्रवंशी, मनोहर रजवार, भोलानाथ सिंह, अशोक मालाकार, पिंटू तुरी, सादिक अमीन, प्रीतम रवानी, अर्जुन विश्वकर्मा, अमर प्रसाद, अशोक रवानी, निशार अहमद, लक्ष्मी देवी, बजरंगी सिंह, मीर फिरोज आलम, कुंदन कुमार मोदक, देवेंद्र पासवान,सोनू साव, सुधीर सिंह, मयंक कुमार, भीम निषाद, कुंदन वर्णवाल, हरभजन सिंह, गणेश रजक, अमर बाउरी, मंटू कुमार सहित सैकड़ो कांग्रेसी उपस्थित थे ।