निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । साइबर अपराध रोकथाम के लिए पुलिस लगातार उक्त क्षेत्रों में दबिश बनायें हुवे हैं, वहीं साइबर अपराध करने वाले बदमाशों के हौसले बुलंद है। करमाटॉड थाना क्षेत्र के बिराजपुर एवं डुमरिया गांव में साईबर अपराधियों के द्वारा बैंक ग्राहकों को ठगने का काम करने की गुप्त सूचना एस पी अनिमेष नैथानी को मिली। जिसके बाद एस पी ने साइबर थाना पुलिस की एक टीम गठित कर उक्त दोनों स्थानों में छापेमारी करवाई, जहाँ से सात बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। बताते चलें कि इनलोगों की अपराध शैली कस्टमर केयर, CREDIT/DEBIT CARD UPDATION में अपना फर्जी मोबाईल नम्बर देकर समस्या बताकर उसका निराकरण करने के नाम पर तथा CREDIT/DEBIT CARD बंद होने के नाम पर लोगों को झांसा में लेकर उनके मोबाईल में विभिन्न स्किन सेयरिंग एप जैसे ANYDESK, TEAM VIEWER इत्यादि डाउनलोड करवाकर सभी तरह का गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साईबर ठगी करना है।
आज साइबर थाना में हेड क्वाटर डी एस पी अमित कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, अब्दुल रहमान, साईबर अपराध थाना, जामताड़ा के नेतृत्व में पु०नि०, देवेन्द्र कुमार वर्मा एवं अन्य पुलिसकर्मी को शामिल करते हुए करमाटॉड थानान्तर्गत ग्राम बिराजपुर एवं डुमरिया में साईबर अपराधियों के विरूद्ध छापामारी कर सात साईबर अपराध कारित करते हुए साईबर अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें (1) अफजल अंसारी, उम्र 24 वर्ष, (2) अजमल अंसारी, उम्र 21 वर्ष दोनों पिता कलीम मियाँ, ग्राम बिराजपुर अंसारी, उम्र 23 वर्ष, पिता जलाउद्दीन अंसारी, (3) अमन (4) गुलाम कौशर, उम्र 30 वर्ष, पिता हुसैन अंसारी, (5) अहमद अंसारी, उम्र 25 वर्ष, पिता अमीनउल्ला अंसारी, (6) शौकत अंसारी, उम्र 31 वर्ष, पिता रकीब मियाँ, (7) हसन रजा, उम्र 24 वर्ष, पिता शमसुल हक पाँचों ग्राम डुमरिया सभी थाना करमाटॉड़, जिला जामताड़ा इनके पास से फर्जी 18 मोबाईल, 23 सिमकार्ड, 3 ए०टी०एम० कार्ड, एक आधार कार्ड और एक पैन कार्ड बरामद किया गया है।
इस संबंध में इनके विरूद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड संख्या 20/24 दिनांक 18.03.2024 धारा 414/419/420/467/468/471/120 (B) भा०द०वि० एवं 66(B) (C) (D) आई०टी० एक्ट के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है। छापामारी दल में पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, अब्दुल रहमान, पु०नि०, देवेन्द्र कुमार वर्मा, साईबर अपराध थाना, जामताड़ा, आ0/118 श्यामलाल मराण्डी, आ0/03 अभय कुमार मिश्रा, आ0/127 विष्णु माझी, आ0/138 सुनील हाँसदा, आ0/215 रविन्द्र ठाकुर तथा अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।