लालटू मिठारी

बलियापुर । बलियापुर बाजार चौक पर सोमवार आधी रात को दो हाईवा वाहनो के बीच जोरदार टक्कर हो जाने से तीन दुकान क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की खबर पाकर बलियापुर पुलिस पहुंची। दोनों हाइवा को जब्त कर लिया है। तीनों दुकाने दिन भर बंद रही।  गोविंदपुर से सिंदरी की ओर जा रही  हाईवा वाहन दिनेश गुप्ता, रंजीत राधू, साव, सुदामा साव, लखन साव के मिठाई दुकान,  इलेक्ट्रिकल पार्ट्स दुकान में जा घुसा जिससे दोनों दुकानों का बाहरी हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उक्त वाहन की चपेट में आकर एक बिजली का खंभा भी धराशाई हो गया। बिजली का खंभा टूटने से क्षेत्र के घड़बड़ फीडर के करीब एक दर्जन गांव में विद्युत आपूर्ति ठप पड़ गई है। इस हादसे में सड़क किनारे बनी नाली भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

बताया जाता है कि रात करीब 2:00 बजे पतलाबड़ी की ओर से तेज गति से एक हाईवा बलियापुर की ओर आ रही थी मौके पर गोविंदपुर से सिंदरी की ओर जा रही 16 चक्का का हाइवा वाहन के बीच बाजार चौक पर दोनों वाहनों की भिड़ंत हो गई। इस दौरान सिंदरी की ओर जा रही हाईवा वाहन सड़क किनारे स्थित उन दोनों दुकानों में जा घुसा। रात होने के कारण सड़क पर एवं अगल-बगल कोई नहीं था नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी। दुर्घटना के बाद दोनों वाहनों के चालक एवं खलासी भागने में सफल रहा। इस दुर्घटना के बाद कई घंटे तक  वाहनों का आवागमन बाधित रहा। बलियापुर पुलिस ने  मंगलवार की सुबह चौक पर स्थित दुर्घटनाग्रस्त एक हाईवा वाहन को क्रेन के माध्यम बीच चौक से थाना ले जाया गया।  सड़क पर आवागमन शुरू हो सका। वहीं इस दुर्घटना के दौरान दुकानों में घुसा दूसरा हाईवा वाहन जिसका अगला चक्का बस्ट कर गया है। पुलिस उक्त वाहन को भी निकाल कर थाना ले जाने में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *