झरिया । झरिया थाना क्षेत्र के हेटलीबांध में मंगलवार की सुबह लगभग 27 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जुट गए । वहीं मृतक युवक की पहचान शमशेर नगर झरिया निवासी मोहम्मद सोनू के रूप में हुई है । फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है ।स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी झरिया पुलिस को दी सूचना मिलते ही, पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है ।