झरिया । श्री श्री मां वैष्णो देवी मंदिर का 16वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया । बुधवार को श्री श्री मां वैष्णो देवी मंदिर बाटा मोड़ शिव मार्केट से भव्य निशान शोभायात्रा निकाला गया । शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और शोभा यात्रा बाटा मोड़ से होते हुए चार नंबर टैक्सी स्टैंड, धर्मशाला रोड, चिल्ड्रन पार्क, लाल बाजार, लक्ष्मीनिया मोड, सब्जी पट्टी होते हुए वापस मां वैष्णो देवी दरबार पहुंचकर सम्पन्न हुआ । शोभा यात्रा ने पूरे झरिया नगर का भ्रमण किया और माता वैष्णो देवी के जयकारे से पूरा झरिया नगर गुंजायमान हो उठा । शोभा यात्रा के दौरान हर घर मे अब एक ही नाम एक ही नारा गूंजेगा जय श्री राम,,,,
शेर पे सवार होके आजा शेरावालिए शोये हुए भाग्य जगा जा शेरावालिये, आदि भजनों की धुन पर बच्चे, महिलाएं व बुजुर्ग भी थिरक रहे थे । शोभा यात्रा मे कुल 351 श्रद्धालुओं ने निशान उठाया और माता को अर्पण किया ।

भोला बाबा और उनके भूत पिशाचों की बारात बना लोगों के आकर्षण का केंद्र,,,,,
शोभा यात्रा के दौरान भोला बाबा व उनके बारात में भूत पिशाचों की टोली के झांकिया ने लोगों का मन मोह लिया । साथ ही हनुमान जी की वेश भूषा में बने बजरंगबली देखते ही बन रही थी और उनके नृत्य ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में बाबा विजय स्वर्णकार, धनेसर गुप्ता, दिलीप आडवाणी, अरिंदम बनर्जी, महेंद्र सिंह, अजय वर्मा, सत्यदेव पांडे, अरुण साव, मनोज केसरी, सुनील स्वर्णकार, अमन स्वर्णकार, कन्हैया स्वर्णकार, आकाश स्वर्णकार, विकास कुमार, यश झा, अंकित साव आदि लोग शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *