धनबाद । सोमवार की शाम को मैथन ओपी क्षेत्र के टोल प्लाजा के समीप नेशनल हाईवे पर खड़ी पम्मी बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते बस में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बस आग का गोला बन गई । धीरे-धीरे आग की लपटें काफी ऊपर उठने लगी, जिसे देखकर काफी संख्या में लोग घटना स्थल के समीप जुट गए । घटना की जानकारी मिलते ही मैथन पुलिस भी मौके पर पहुंची और सीआईएसएफ के फायर ब्रिगेड यूनिट को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और टीम के द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका । खबर लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका था । बताया जाता है कि पम्मी बस पिछले एक वर्ष से यहां खड़ी पड़ी है। मैथन थाना प्रभारी आकृष्ट अमन ने बताया कि टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच पड़ताल कर आग लगने के कारणों का पता लगाया जाएगा।