लालटू मिठारी
बलियापुर । उपयुक्त धनबाद के निर्देशानुसार आज सोमवार को प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा के द्वारा आसन्न लोकसभा चुनाव के सफल संचालन एवं कार्यों के निर्वहन हेतु विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेडो मेपिंग तथा क्रिटिकल बूथ निर्धारण से संबंधित आवश्यक करवाई करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेडो को प्रस्तावित इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम निरीक्षण कर सभी SOP का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। मतदान केंद्र स्तर पर मतदान कर्मियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु संबंधित पंचायत क्षेत्र के टेंट हाउस, डेकोरेटर से विमर्श किया गया। बैठक में सभी निर्वाचन पर्यवेक्षक, पंचायत सचिव, कोषांग प्रभारी को आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। मौके पर प्रभारी पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड निर्वाचन प्रभारी, सहायक एवं कंप्यूटर आपरेटर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *