लालटू मिठारी
बलियापुर । बाघमारा पंचायत के पंचायत सेवक व दुधिया रजवार टोला निवासी 50 वर्षीय काशीनाथ रजवार का रविवार की देर रात भिखराजपुर को हुई सड़क दुघर्टना मौत हो गयी। बलियापुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। मृतक बाघमारा प्रखंड कार्यालय में पंचायत सेवक के पद पर कार्यरत था। वह हर सप्ताह शनिवार या रविवार को बाघमारा प्रखंड से अपना घर दुधिया आता था। रविवार की रात करीब 11:00 बजे बाइक से अपना घर दुधिया लौटने के क्रम में बलियापुर के भिखराजपुर के पास उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिससे वह गंभीर रूप घायल हो गया। मौके पर पहुंची बलियापुर थाना की गस्ती दल ने उसे उठाकर बलियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। पुलिस ने इस दौरान बुरी तरह घायल श्री रजवार की मोबाइल से ही उनके परिजनों को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर उनके परिवार के लोग भी बलियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। इस दौरान सीएचसी के डॉक्टर ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे धनबाद शहीद निर्मल महतो मेमोरियल हॉस्पिटल रेफर कर दिया। बावजूद उनके परिवार के सदस्यों ने उसे अस्पताल ना ले जाकर अपना घर दुधिया ले गया। कुछ ही घंटे में उनकी तबीयत और अधिक बिगड़ गई और फिर उसे 108 एम्बुलेंस से इलाज हेतु धनबाद शहीद निर्मल महतो मेमोरियल हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचने पर गांव में मातम छा गया। मृतक के परिवार में दो पुत्र प्रकाश रजवार व अमित रजवार, पत्नी कौशल्या देवी व विवाहिता पुत्री जिनका रो-रो कर बुरा हाल था। उनके निधन पर मासस के केंद्रीय सचिव बबलू महतो, पूर्व मुखिया रफीक अंसारी, प्रदीप उपाध्याय, उमेश चौबे आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है। मृतक की बाइक को पुलिस ने थाना ले आई है ।