लालटू मिठारी
बलियापुर । बीबीएम कॉलेज बलियापुर के अंग्रेजी विभाग के प्रो अमरेश प्रसाद भंडारी ‘वीरल’ द्वारा रचित कविता संग्रह ” आओगे ना तुम..” का विमोचन रविवार को नोवामुंडी कॉलेज में आयोजित एक समारोह में मुख्य अतिथि टाटा स्टील के यूनिट हेड दीपक श्रीवास्तव एवं टीआरएफ हेड तुलसीदास रणबीर ने किया। मौके पर नोवामुंडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोजित विश्वास, पीके भूईया, सीमा पालीत, पांडू सुरेन आदि थे। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि टाटा स्टील के श्री श्रीवास्तव ने प्रो भंडारी द्वारा रचित कविता संग्रह की काफी प्रशंसा की। साथ ही साथ उनकी इस रचना को सामाजिक मूल्य एवं पारिवारिक रिश्तों पर आधारित बताया। उनकी इस रचना के लिए उन्हें बधाई दी।