लालटू मिठारी

बलियापुर । बिरसिंहपुर पंचायत के गड़ियाघुटू में रविवार को एकल अभियान सिन्दरी संच के द्वारा  महिला समिति के बीच बीज वितरण किया। इनमें उत्तम क्वालिटी हाइब्रिड बीज नेनुआ,खीरा,भिण्डी,बरबटी के बीज शामिल हैं। सिन्दरी संच के अध्यक्ष श्री गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिंह ने बीज की व्यवस्था कियें। एकल अभियान का संदेश है कि जैविक खेती करके साग-सब्जी उगाकर जीविकोपार्जन कर सकते हैं। मौके पर  खेल प्रमुख सह सिन्दरी संच के संयुक्त सचिव अंगद सिंह ,बौद्धिक प्रमुख  इन्द्रमोहन सिंह, सहसचिव आनन्दी प्रसाद, कार्यालय प्रमुख ज्ञानमोहन सिंह मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *