लालटू मिठारी
बलियापुर । प्रखंड सूड़ी समाज की बैठक रविवार को प्रखंड अध्यक्ष धनंजय मंडल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी झारखंड सुड़ी समाज कल्याण समिति का 45 वां महाधिवेशन धनबाद स्थित अग्रसेन भवन में 23 मार्च 2024 को आयोजित करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर रणनीति पर भी विचार किया गया। समाज का आयोजित होने वाला इस महाअधिवेशन में समाज के केंद्रीय कमेटी जिला कमेटी बुद्धिजीवी आदि मौजूद रहेंगे। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आचार संहिता को देखते हुए अधिवेशन कार्यक्रम सादगी के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिला महासचिव शैलेन मंडल गोउर चंद्र मंडल, दशरथ मंडल, विजय मंडल, काशीनाथ मंडल, अनीता मंडल, नयन मंडल, अजीत मंडल, सुबल मंडल, सचिन मंडल कमल मंडल, सुभाष मंडल आदि थे।