निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । रामनवमी की तैयारी को लेकर शनिवार को जामताड़ा शहर के पुराना हटिया शिव मंदिर परिसर में श्री श्री 1008 महावीर अखाड़ा कमेटी की बैठक हुई।जिसका अध्यक्षता पिंकू गुप्ता ने किया ।बैठक में शहर के कई बुद्धिजीवी एवं समाजसेवी उपस्थित हुए।इस बैठक में निर्णय लिया गया कि रामनवमी के उपलक्ष पर जामताड़ा शहर के पुराना हटिया शिव मंदिर प्रांगण से एक भव्य शोभायात्रा निकली जाएगी।जो पूरे शहर का भ्रमण करते हुए गांधी मैदान पहुंचेंगे जहां पर खिलाड़ियों के द्वारा कई तरह के खेल का प्रदर्शन दिखाया जाएगा। साथी कई तरह के कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। इस शोभायात्रा में कई प्रकार के देवी देवताओं की आकर्षक झांकी भी शामिल रहेगा। बैठक का संचालन करते हुए सचिन राउत ने कहा की प्रत्यक्ष वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुराना हटिया शिव मंदिर श्री श्री 1008 महावीर अखाड़ा कमेटी के सदस्य जोर-सोर से भगवान श्री राम का भव्य शोभा यात्रा निकलेंगे।वही कमेटी के सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया। मौके पर राकेश साहू, राज सोनकर, सूरज रॉय, आकाश साव, खोवा लाल गुप्ता, रमेश साहू, विष्णु राउत, छोटू खटीक, शिवम राय, धीरज गुप्ता, सूरज हलवाई, राकेश सेन आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *