निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । वन प्रमंडल पदाधिकारी अजिंक्य देवीदास ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुवे बताया कि आज सुबह जामताड़ा वन प्रमंडल के गश्ती टीम के द्वारा पीछा करते हुए किए गए कार्रवाई में अवैध परिवहन मामले में लकड़ी से लदा हुआ एक पिक-अप वाहन (JH-21D 0293), 15 बोटा (सागवान प्रजाति) लकड़ी सहित कुलहर ग्राम (पेट्रोल पंप के पास ),नारायणपुर वन प्रक्षेत्र में जप्त किया गया। मामले में ड्राइवर और खलासी के साथ अन्य दो सम्मिलित व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही वन विभाग की टीम पूरे मामले की जांच में जुट गई है । मोहड़ा ग्राम (जामताड़ा वन प्रक्षेत्र) में वन माफियों के द्वारा मशीन से पेड़ काटने की बात को काफी गंभीरता से लिया गया है, जिसके संबंध में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दिया है कि आज वन विभाग द्वारा वन-अपराध में जप्त, आंधी- तूफान में जमा की गई एवं अन्य विभाग से प्राप्त लकड़ी की नीलामी की गई। जिसमें जामताड़ा वन प्रमंडल और जामताड़ा वन प्रक्षेत्र एवं नाला वन प्रक्षेत्र में आयोजित लकड़ी के आम नीलामी में कुल 12 लोट की बिक्री से सरकार को ₹ 69400/- राजस्व प्राप्त हुआ। बिक्री में अर्जुन, शिसम, बबूल, जामुन आदि प्रजाति की लकड़ी शामिल थी।