राजेश दुबे की रिपोर्ट
विष्णुगढ़। शनिवार को विष्णुगढ बगोदर मार्ग के मध्य चलनीयां के पास हुए हादसे में टेंपो पर सवार 55 वर्षीय महमूद अंसारी की मौके पर मौत हो गई ।जबकि चार माह का बच्चा और उसकी मां को चोट लगी है। बताया जाता है कि महमूद अंसारी समेत 9 लोग टेंपो पर सवार थे। हजारीबाग से बगोदर थाना क्षेत्र के तीरला गांव लौट रहे थे ।चलानियां जंगल के पास ट्रक द्वारा चकमा दिए जाने के कारण टेंपो पलट गई। जिससे मौके पर ही महमूद अंसारी की मौत हो गई ।बताया जाता है कि परिजनों ने टेंपो को सीधा कर मृतक महमूद समेत घायलों को लादकर खुद विष्णुगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां डॉक्टर ने महमूद अंसारी को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल बच्चे और उसकी मां का प्राथमिक उपचार किया गया। बेहतर इलाज के पश्चात हजारीबाग रेफर कर दिया गया ।घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची। शव को अपने कब्जे में ले लिया।