निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पु०नि०, जयन्त तिर्की, साईबर अपराध थाना, जामताड़ा के नेतृत्व में अन्य पुलिसकर्मी को शामिल करते हुए नारायणपुर थानान्तर्गत ग्राम एकतारा में साईबर अपराधियों के विरूद्ध छापामारी कर साईबर अपराध कारित करते हुए साईबर अपराधकर्मी क्रमशः (1) रामु महतो, उम्र 28 वर्ष, पिता जोधन महतो, ग्राम एकतारा (2) रंजीत महतो, उम्र 19 वर्ष, पिता सागर महतो, ग्राम एकतारा खास दोनों थाना नारायणपुर, जिला जामताड़ा को फर्जी मोबाईल, सिम के साथ पकड़ा गया। इस संबंध में इनके विरूद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड संख्या 18/24 दिनांक 13.03.2024 धारा 414/419/420/467/468/471/120 (B) भा०द०वि० एवं 66 (B) (C) (D) आई०टी० एक्ट के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 6 मोबाईल, 6 सिमकार्ड बरामद हुआ है। इनलोगों का अपराध करने की शैली : My Jio एप से Phonpe में 2,000 रू0 का Cash Back का मैसेज भेजते है तथा ग्राहक को Accept करने के लिए बोलते है जैसे ही Accept करता है तो My Jio एप में पैसा आ जाता है।
छापामारी दल में पु०नि०, जयन्त तिर्की, साईबर अपराध थाना, जामताड़ा, आ0/03 अभय कुमार मिश्रा, आ0/138 सुनील हाँसदा, आ0/118 श्यामलाल मराण्डी, आ०/256 सतीश मुर्मू तथा अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।