लालटू मिठारी
बलियापुर । झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को रांची में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से मिला झारखंड बांग्ला भाषी उन्नयन समिति की मांग पर प्राइमरी स्कूल में पुनः बांग्ला भाषा की पढ़ाई चालू करवाने व अल्पसंख्यक आयोग में बांग्ला भाषा भाषी सदस्य को नियुक्त करने और रेलवे स्टेशन पर पुनः बंगला में लिखने की प्रति श्रुति देने के लिए उन्हें बांग्ला भाषा भाषी की ओर से सोल उढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समिति के सदस्यों ने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा हमारे बांग्ला भाषा को सामान दिया गया जिसके लिए हम सभी बांग्ला भाषी आभारी रहेंगे। जिससे हम सभी बंगाली समाज के लोग काफी खुश हैं। मौके पर झारखंड बंगला भाषी उन्नयन समिति के संस्थापक बेंगू ठाकुर, समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रीना मंडल, आशीष मंडल, राजेश राय, अपूर्ण गुहा, तापस चटर्जी, करूणामय मंडल आदि मौजूद थे।