राजेश दुबे
विष्णुगढ़ । विष्णुगढ़ – बगोदर मुख्य सड़क मार्ग एन एच 522 में स्थित चलनिया के पास एक लाडली रोडवेज की आईसर ट्रक कंटेनर JH 10 CQ 4076 में पटना से रांची जाने के क्रम में अचानक से आग लग गई। उक्त लाडली रोडवेज आईसर ट्रक कंटेनर में बजाज कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक सामान लदा हुआ था। यह घटना रविवार की है। वाहन चालक इस बात से पूरी तरह अनजान था कि ट्रक कंटेनर में आग लगी हुई है। जब ट्रक विष्णुगढ़ एन एच 522 स्थित चलनिया से गुजर रही थी तभी बाइक सवार व्यक्ति ने चालक को कंटेनर से धुआं निकलते हुए देखा । ड्राइवर जब गाड़ी रोक कर देखा तो सही में धुआं निकल रहा था। इस बात कि जानकारी ड्राइवर ने फौरन अपने मालिक को मोबाइल के जरिए दी ।
मालिक ने कहा कि गाड़ी को फौरन किसी सर्विस सेंटर में लेकर जाओ क्योंकि दमकल के आने में समय लगेगा । इतने में उक्त गाड़ी को विष्णुगढ़ के जमुनिया डैम पर स्थित स्टार कार वाशिंग सेंटर लेकर पहुंचा। वहां स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान विष्णुगढ़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में मदद की । जिसमें 50% सामान को बचाया जा सका। प्रत्यक्षदर्शियों ने इस संबंध में बताया कि अगर आग बुझाने में थोड़ा सा भी बिलंब हुआ होता तो सामान के साथ साथ किसी की जान भी जा सकती थी । ट्रक कंटेनर के ड्राइवर की सूझबूझ के कारण एक बड़ा हादसा टल गया।
